आईफोन से एंड्राइड या एंड्राइड से आईफोन में डाटा ट्रांसफर करने का सबसे आसान तरीका How to Transfer Data From iPhone to Android ? Data Transfer iOS to Android !
हेलो दोस्तों आइफोन आइपैड से कोई भी फाइल जिसे डॉक्यूमेंट वीडियो म्यूजिक एंड्रायड स्मार्टफोन में ट्रांसफर करना या Android फोन से आईफोन आईपैड में फाइल ट्रांसफर करना काफी सिर दर्द वाला काम होता है या तो काफी मुश्किल होता है.
आईफोन आईपैड के ऐसे कई नए यूजर्स हैं जिनको इस प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है उनको सही ऐप और प्रॉपरतरीका नहीं पता होता है फाइल को ट्रांसफर करने का और कई सारे पुराने यूजर्स भी काफी डिफिकल्ट प्रोसेस को यूज करते हैं फाइलट्रांसफर करने के लिए ऐसे सभी यूजर्स के लिए दोस्तों में आज बताने वाला हूं आईफोन या आईपैड से Android डिवाइस में कोई भीफाइल को ट्रांसफर करने का सबसे आसान तरीका.
दोस्तों इसके लिए हम यूज करने वाले है Zapya ऐप को जो हमें Android यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल है औरआईओएस यूजर्स के लिए एप्पल स्टोर पर आप अपने दोनों डिवाइस जिनके बीच फाइल ट्रांसफर करना चाहते हैं Zapya ऐप कोइंस्टॉल कर लीजिए सबसे पहले दोस्तों हम हमारे इंटरनेट कनेक्शन को बंद कर देते हैं ताकि हम अनवांटेड फिर से बच जाएँ क्योंकिदोस्तों इस पर आपको एक देखने को मिलते हैं
अब दोस्तों डिवाइस में हमें Zapya ऐप को ओपन कर लेना है अब आपको अपने Android मोबाइल पर बीच में फाइल शेयरिंगऑप्शन मिलता है उसको क्लिक कीजिए अब दोस्तों फाइल शेयर करने के लिए आपको अपने दोनों डिवाइस को कनेक्ट करना पड़ेगाइसके लिए हमारे पास दो ऑप्शन है क्रिएट ग्रुप और ज्वाइन ग्रुप आपको यहां पर क्रिएट ग्रुप वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. क्लिककरने पर आपको अपने डिवाइस का जीपीएस ऑन करना होता है यहां आप सेटिंग पर क्लिक करें और अपने लोकेशन को ऑन करदीजिए और बैक पर क्लिक करके आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है.
अब दोस्तों आपको अपने Android डिवाइस में बारकोड मिलेगा जिसको आपको अपने आईफोन या आईपैड से टॉप राइट साइड परस्कैन वाले ऑप्शन से बारकोड को स्कैन कर लेना है बारकोड स्कैन होने पर आपको ज्वाइन का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिककरना है उसके बाद आपको कुछ सेकंड वेट करना है. आपके डिवाइस पेअर हो रहे हैं.
दोस्तों कनेक्ट होने पर आपके डिवाइस का नाम दूसरे डिवाइस में शो होने लगेगा अब दोस्तों हम कोई भी फाइल शेयर करने के लिएतैयार हो चुके हैं. दोस्तों सबसे पहले हम iOS से वीडियो फाइल हमारे Android फोन में शेयर करेंगे मैं कोई भी फाइल को सेलेक्ट करलेता हूं और ट्रांसफर और पर क्लिक कर देता हूं दोस्तों हम हिस्ट्री में देख सकते हैं कुछ ही सेकेंड में फाइल ट्रांसफर हो जाती है.
इसी प्रकार दोस्तों में Android फोन से फाइल आईपैड में शेयर करने वाला हूं इसके लिए मैं इस वीडियो फाइल को सिलेक्ट कर लूंगाऔर सेंड बटनपर क्लीक कर दूंगा दोस्तों आप आईपैड की हिस्ट्री में देख सकते हैं कुछ ही सेकंड में फाइल मेरे iPad में ट्रांसफर हो चुकीहै.
इसी प्रकार दोस्तों आप कोई भी फाइल को एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के बीच में शेयर कर सकते हैं बहुत ही आसानी के साथ.
तो यह था दोस्तों इस पोस्ट में अगर आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा है तो शेयर करें और कमैंट्स में अपने वैल्युएबल सुझाव जरूरलिखे.
दोस्तों इस आर्टिकल को वीडियो में देखने के लिए हमारे यूट्यूब channel KnowledgeOps पर विजिट करें और चैनल को Subscribe करे. अपने सुझाव कमेंट सेक्शन में जरूर शेयर करें मिलते हैं.
एक टिप्पणी भेजें