Google For India Google ने शुरू किय Skills Course जिससे कमा पाएंगे लाखों l ये हैं गूगल की 6 बड़ी घोषणाएं
दोस्तों हाल ही में सुंदर पिचाई भारत आए थे और उन्होंने इंडियन्स के लिए गूगल के कई खास फीचर लॉन्च किए हैं. आपको भीइनका फायदा उठना चाहिए.
Google के ये 6 खास फीचर इंडिया में रहने वाले लोगों की डिजिटल लाइफ को काफी आसान बनाने वाले है. दोस्तों इसमेंआपको कई स्किल्स प्रोग्राम फ्री में मिलेंगे जिसकी मदद से आप लाखों की कमाई कर सकेंगे.
दोस्तों आर्टिकल में बात करेंगे गूगल के द्वारा इंडिया में लांच नई services के बारे में.
Google Multi Search For Everyone
कुछ दिनों पहले ही गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भारत आए थे और उन्होंने भारतीय लोगों के लिए गूगल पर कई तरह के फ्रीफीचर लॉन्च किए हैं. इन फीचर्स का इस्तेमाल कर आप अपने आप में बहुत बड़ा बदलाव कर सकते हैं क्योंकि इसमें कई तरहके यू-ट्यूब कोर्स भी है, जिससे आप अच्छी स्किल सीख सकते हैं और महीनों के हजारों रुपये घर पर बैठे-बैठे कमा सकते हैं. उन्होंने गूगल पे फीचर में भी बदलाव किया है. जिससे लोगों को उस ऐप को इस्तेमाल करने में आसानी होगी. आइए जानते हैंसुंदर पिचाई के पिटारे से आपके लिए क्या खास चीज निकली है?
Modified Google Pay
Google Pay यूजर को अब और आसानी होने वाली है क्योंकि गूगल पे ने लेन-देन की हिस्ट्री में बदलाव कर दिया है. जिसफीचर के तहत आप, बोल कर ही अपने खर्च की जानकारी हासिल कर सकेंगे. आपको बता दें कि ये फीचर लोकल भाषा को भीसपोर्ट करेगा.
Free Skills Course On YouTube
यूट्यूब पर नए कोर्स आएंगे. जिससे छोटे-छोटे क्रिएटर्स अपने वीडियोज बना कर एड-टेक प्ले बना सकेंगे. वे लोग इस परवीडियो में ही PDF, चित्र और दूसरी चीजें अपलोड कर सकेंगे.
Google Multi Search Availability
गूगल सर्च में अब मल्टी सर्च का फीचर दिया जाएगा. जिसमें यूजर फोटो क्लिक करके जानकारी हासिल कर सकेंगे. इसकेअलावा स्क्रीनशॉट अटैच करने का फीचर भी दिया जाएगा. ये फीचर हिंदी भाषा के अलावा दूसरी लोकल भाषा के लिए भीरहेंगे.
Get Access For DiGi Locker
अब एंड्रॉइड को डिजीलॉकर के साथ जोड़ा जाएगा. जिन यूजर्स ने डिजिलॉकर ऐप में अपने दस्तावेज अपलोड कर रखें हैं, वेडायरेक्ट एंड्रॉइड मोबाइल में उन्हें स्टोर कर सकेंगे. हालांकि ये फीचर का फायदा लोगों को कब मिलेगा, इस बारे में अभी कुछनहीं बताया गया है.
Dr Writing Understandable By AI
डॉक्टर की हैंडराइटिंग को पढ़ने में कई तरह की दिक्कत आती है. इसे समझने के लिए Google, AI और मशीन लर्निंगएल्गो-रिदम का इस्तेमाल करेगा. जिससे आप जल्द ही डॉक्टर की राइटिंग को समझ पाएंगे और आसानी से दवाओं को खरीदपाएंगे.
Heath Related Information
स्वास्थ्य से जुड़ी कई तरह की जानकारी भी आपको लोकल लैंग्वेज में मिल जाएगी. ये सब आपको तमिल, तेलुगु, हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती और कन्नड़ में मिल सकेगी.
दोस्तो इस आर्टिकल पर वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल KnowledgeOps पर click करें और टेक वीडियोस केलिए चैनल को Subscribe जरूर करें.
तो यही था दोस्तों इस पोस्ट में आशा करता हूं आर्टिकल आपके लिए बहुत ही हेल्प फूल रहा होगा. पोस्ट को लाइक करें शेयरकरें और अपने महत्वपूर्ण सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें मिलते हैं.
Google doing Amazing For India
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें