1500 ₹ में आने वाली हैं ये 5 Best Calling Smartwatch, Bluetooth Calling के साथ ही मिलते है इनमे सबसे खास फीचर्स | 5 दमदार स्मार्टवॉच सिर्फ 1500 ₹ में.
Best Smartwatch under 1500:
क्या आप भी स्मार्टवॉच खरीदने का विचार बना रहे हैं? लेकिन आप कम बजट में एक बेहतरीन ऑप्शन की तलाश में हैं, तो आजहम आपके लिए कुछ बेस्ट ऑप्शन्स लेकर आए हैं। मार्केट में वैसे तो कई सारी स्मार्टवॉच हैं जो किफायती दाम में आती है, लेकिन मजा तो तब आए जब कम कीमत में जबरदस्त फीचर की स्मार्टवॉच मिल जाए।
आज हम आपके लिए 5 ऐसी स्मार्टवॉच (Best Smartwatch) लेकर आ गए हैं, जो बजट में कम होने के साथ बेहतरीनफीचर्स के साथ आती हैं। इनकी कीमत 2000 हजार रुपये से कम (Best Smartwatch under 2000) है और इनकास्टॉक काफी तेजी से खत्म भी हो जाता है। ये स्मार्टवॉच है सबसे दमदार आइए जानते है इन 5 टॉप स्मार्टवॉच (Top Selling 5 Smartwatch) के बारे में.
ये हैं 2 हजार रुपये से कम कीमत की दमदार स्मार्टवॉच
Zebronics DRIP Smartwatch:
टॉप सेलिंग लिस्ट में जेब्रॉनिक्स ड्रिप स्मार्टवॉच भी शामिल है। इसमें 1.69 इंच का डिस्प्ले है जो ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स के साथहै। इसमें कई सारे मोड्स दिए गए हैं। इसकी कीमत भी 1,799 रुपये है।
boAt Wave Call Smartwatch:
बॉट वेव कॉल स्मार्टवॉच की कीमत 1,799 रुपये है। इसमें 1.69 इंच का HD डिस्प्ले है। ये वॉच 150+ Watch Faces, स्पोर्ट्स मोड और हेल्थ फीचर्स के साथ आती है।
Fire-Boltt Phoenix Smartwatch:
टॉप स्मार्टवॉच लिस्ट में फायर-बोल्ट फीनिक्स स्मार्टवॉच का नाम भी आता है। इसकी कीमत 1,998 रुपये है। इस वॉच में 1.3 इंच का डिस्प्ले है। इस वॉच में IP67 Rating और 120+ Sports Modes दिए गए हैं।
Noise ColorFit Pulse Grand Smart Watch:
टॉप सेलिंग स्मार्टवॉच की लिस्ट में नॉइज़ कलरफिट पल्स ग्रैंड स्मार्टवॉच का भी नाम आता है। इसकी कीमत 1,499 रुपये है।इसमें 1.69 इंच का डिस्प्ले है, जो 60 स्पोर्ट मोड्स के साथ है। इसके अलावा वॉच में कई हेल्थ और फिटनेस फीचर्स भी हैं।
Fire-Boltt Ninja 3 Smartwatch:
फायर-बोल्ट निंजा 3 स्मार्टवॉच में 1.69 इंच का डिस्प्ले है। इसमें 60 स्पोर्ट मोड और कई हेल्थ फीचर्स हैं। IP68 रेटिंग केसाथ आने वाली इस वॉच की कीमत 1,499 रुपये है।
दोस्तो इस आर्टिकल पर वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल KnowledgeOps पर click करें और टेक वीडियोस केलिए चैनल को Subscribe जरूर करें.
तो यही था दोस्तों इस पोस्ट में आशा करता हूं आर्टिकल आपके लिए बहुत ही हेल्प फूल रहा होगा. पोस्ट को लाइक करें शेयरकरें और अपने महत्वपूर्ण सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें मिलते हैं.
एक टिप्पणी भेजें