Top 5 Best Tech Innovations Cool Gadgets & Crazy Devices That Blow Your Mind
दोस्तों एक बार फिर आपके लिए लेकर आये है अमेजिंग टेक्नोलॉजी devices और क्रेजी गैजेट्स जो आपको लाइफ कोबदलकर रख देंगे. टेक innovations जो आपकी कल्पनाओं को हकीकत में बदलने की ताकत रखते है. दोस्तों अब आपकोआपके आसपास ऐसी अजीबोगरीब टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है जो आपको सोंचने पर मजबूर कर देती है. दोस्तों आजके इस पोस्ट में ऐसी ही यूनिक टेक्नोलॉजी के बारे में बात करने वाले जो आपकी life को कहीं ज्यादा आसान बनाने वाली है. हम बात करेंगे 6 वीयर्ड और मजेदार टेक्नोलॉजी devices के बारें में. चलिए दोस्तों वंदे मातरम करते है.
5. Samsung Bespoke AI Oven
सैमसंग के नए बेस्पोक एआई ओवन को स्मार्ट किचन डिवाइस के रूप में लांच किया है । यानी इस डिवाइस की मदद सेआपको अलग-अलग रेसेपी को बनाने के लिए टेंपरेचर सेट करने की जरूरत नहीं है यह बेस्पोक एआई ओवन एआई की मददसे आपके खाने की पहचान करता है और उसे पकाने के लिए एकदम सही सेटिंग और टेंपरेचर सेट कर देता है। यह स्मार्ट ओवन80 अलग-अलग डिशेज़ को पहचान सकता है और उन सभी के लिए कुक करने की सेटिंग को suggest कर सकता है। तोदोस्तों आपको यह AI बेस्ड ओवेन कैसा लगा ? कमैंट्स में जरूर बताएं.
4. खर्राटों को बंद करने वाला तकिया (Snore-silencing pillow)
अगर खर्राटे लेना आपके लिए एक problem है. अक्सर आप तेज खर्राटे लेकर सोते है और इसको लेकर आपको हमेशाकंप्लेंट सुनने को मिलती है तो आपकी यह परेशानी एक तकिया दूर कर सकता है. अगर यकीन नहीं होता तो इस तकिये के बारेमें जान लीजिये। इस स्मार्ट पिलो में खर्राटों को रोकने और नींद को अधिक आरामदायक बनाने के लिए सेंसर को यूज़ कियागया है। पिलो में नींद की स्टेटस और खर्राटों की आवाज की जांच करने के लिए कई एयर पॉकेट के साथ लेटेस्ट एल्गोरिदम काइस्तेमाल किया गया है। दोस्तों क्या आप भी खर्राटे लेते है ? बताने के लिए comments में टाइप करे.
3. LG ArtCool Gallery air conditioner
दोस्तों घर में बढ़िया बढ़िया आर्टपीस सभी लगते है पर अक्सर हमें हमारे कम्फर्टेबल के लिए ऐसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगानेपड़ते है जो शायद हमें पसंद नहीं आते है. जैसे आपके घर में लगा AC. अगर आपको एक आर्टपीस मिल गए जो आपके घर कीकूलिंग का भी ध्यान रखेगा तो क्या आप ऐसे प्रोडक्ट को लेना चाहेंगे. एलजी ने एक अगल तरह का एयर कंडीशनर लांच कियाहै। एलजी के नए आर्टकूल गैलरी एयर कंडीशनर में 27 इंच की एलसीडी स्क्रीन है, जिसमें आप एलजी थिनक्यू एप की मदद सेपिक्चर्स डिस्प्ले कर सकते हैं। साथ ही इसमें एक डुअल इन्वर्टर कंप्रेसर है जो नॉर्मल एयर कंडीशनर की तुलना में 70 फीसदीकम इलेक्ट्रिसिटी consume करता है। इसके अलावा बहुत ही कम आवाज करता है। दोस्तों अगर यह पोस्ट इन्फोर्मटिव लगरहा है तो कमैंट्स में जरूर बताएं.
2. Withings U-Scan
दोस्तों आज के समय में हेल्थ को लेकर कहीं न कहीं सभी को कंसर्न रहता है. इस वीडियो में मैं आपको एक नए हेल्थ ट्रैकर केबारे में बताने वाला हूँ. जो Kidney stone या पथरी और bladder cancer का पता लगा सकता है। दरअसल, यह डिवाइसयूरीन का एनालिसिस करता है और बीमारी का पता लगाता है। यह आपके ओव्यूलेशन विंडो, हाइड्रेशन लेवल और न्यूट्रिएंटलेवल को भी analize कर सकता है। इसमें एक थर्मल सेंसर भी है, जिससे यह पता लगा सकता है कि कोई इसका उपयोगकर रहा है या नहीं। दोस्तों है न यह कमाल का हेल्थ ट्रेकर डिवाइस.
1. Carbon nanotubes sensors
कार्बन नैनोट्यूब सेंसर 20 सेंटीमीटर दूर से ही humen टिश्यू की प्रजेंस का पता लगा सकता है। यानी आपको फिंगरप्रिंट स्कैनकरने के लिए इस डिवाइस को छूने की भी जरूरत नहीं होगी। इस तकनीक का उपयोग हुंडई द्वारा अपनी कारों में जेस्चर-कंट्रोलके लिए किया जाएगा। यह डिवाइस हाथों की मूवमेंट तक को डिटेक्ट कर लेता है और उन्हें कमांड में ट्रांसलेट कर सकता है।साफ शब्दों में कहें तो जेस्चर-कंट्रोल से ही कार का गेट बंद किया जा सकेगा। है न दोस्तों बड़े काम की टेक्नोलॉजी.
यही था दोस्तों इस पोस्ट में पोस्ट से कुछ नया सिखने को मिला है तो पोस्ट को शेयर करें. आपकी suggestion कमैंट्ससेक्शन में टाइप करें. टेक्नोलॉजी के आने वाले पोस्ट देखने के लिए ब्लॉग को बुकमार्क करे. फिर मिलेंगे दोस्तों अगली पोस्ट में.
एक टिप्पणी भेजें