Ultrahuman Smart Ring
दोस्तों क्या आपने 23000 हजार रूपये की रिंग या अंगूठी आपने पहनी है. क्या आप 23000 हजार ₹ की रिंग पहनना चाहेंगे. दोस्तोंइसकी प्राइस रेडमी K50i स्मार्टफोन जोकि एक प्रीमियम smartphone है उसके बराबर है. दोस्तों ऐसा क्या है इस एक्सपेंसिव रिंग मेंजानते है दोस्तों इस पोस्ट में.
दोस्तों इस रिंग का नाम Ultrahuman Smart Ring है स्मार्टवॉच नहीं, अब यह अंगूठी देगी आपकी फिटनेस रिपोर्ट, ट्रैक होगापल-पल का हाल. हाल ही में एक स्मार्ट Ultrahuman Ring लॉन्च हुई है. इस रिंग को पहनने के बाद आपको अपनी फिटनेस कारिकॉर्ड रखने के लिए किसी भी तरह के अन्य स्मार्टगैजेट्स पहनने की कोई आवश्यकता नहीं होगी.
एक दौर था जब हम अपनी फिटनेस के चेकअप के लिए डॉक्टरों को मोटी फीस देते थे लेकिन तकनीक ने हमारी समस्याओं कोधीरे-धीरे काफी आसान बना दिया है. ऐसे में अब हम लोग स्मार्टबैंड और स्मार्टवॉच (Smart Band & Smartwatch) के जरिएअपनी फिटनेस ट्रैक कर लेते हैं लेकिन कई बार इसमें दिखाया गया डेटा भी गलत होता है. इसीलिए अब आपकी फिटनेस की सहीजानकारी देने के लिए एक बेहतरीन डिवाइस आ गया है और यह कोई बड़ी भारी भरकम चीज नहीं बल्कि स्मार्टवॉच या स्मार्टबैंड से भीछोटी सी Ultrahuman Smart Ring यानी अंगूठी है.
Ultrahuman Ring Launched
दरअसल, स्मार्ट फिटनेस ब्रांड एक ऐसी रिंग सामने लेकर आया है जो कि आपके फिटनेस का सारा डेटा बताएगी. कंपनी ने इस रिंग कोUltrahuman Ring नाम दिया है, जो यूजर्स की डे-टू-डे एक्टिविटी को ट्रैक करेगी. यह काफी हद तक Oura रिंग की तरह ही कामकरती है. जानकारी के मुताबिक अल्ट्राह्यूमन की रिंग एक मेटाबॉलिज्म ट्रैकिंग वियरेबल डिवाइस है. इसकी मदद से यूजर्स के मूवमेंट, स्लीप और बॉडी एनर्जी डायनैमिक को ट्रैक किया जा सकता है.
Ultrahuman Ring design is more attractive
Ultrahuman Ring में इंटेलिजेंट एक्टिविटी का फीचर मिलता है. यह रिंग इन सभी चीजों को रियल ट्राइम ट्रैक करती है और यूजर्सको अपने हेल्थ का कंट्रोल देती है. Ultrahuman Ring एक सिंपल डिजाइन के साथ आती है. इसमें आपको किसी तरह का कोईडिस्प्ले नहीं मिलेगा. इसमें स्क्रीन या वाइब्रेंशन नहीं मिलता है. इसमें आपकी अपनी फिटनेस डिटेल्स मैनुअली चेक करनी होगी.
Ultrahuman Ring is easy
Ultrahuman Ring को लेकर कंपनी का दावा है कि इस रिंग को ऐसे डेवलप किया गया है कि यूजर रफ कंडीशन में भी इस्तेमाल करसकता है. आप इसे वर्कआउट करते हुए भी पहन सकते हैं और अपने ऑफिस में भी पहन के जा सकते हैं.
Ultrahuman Ring made with Titanium
कंपनी के मुताबिक रिंग टूल स्टील से 5 गुना ज्यादा मजबूत है. यह स्क्रैच रजिस्टेंट भी है. ब्रांड की मानें तो Ultrahuman रिंग को ऐसेबनाया गया है कि बाहर से ये जितनी मजबूत है अंदर से उतनी ही कम्फर्टेबल भी है.
Ultrahuman Ring Price
दोस्तों इस अनोखी रिंग को यूजर्स 22,499/- रुपये की कीमत पर Buy कर सकते हैं. रिंग दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और गोल्डन कलरमें अवेलेबल है और खास बात यह है कि यह रिंग करीब 5 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आती है. दोस्तों इस रिंग पर डेडिकेटेड वीडियोदेखने के लिए KnowledgeOps यूट्यूब चैनल पर जायें.
एक टिप्पणी भेजें