Best Soundbar Under 5000 For Tv | घर को बनायें थिएटर | आर्टिकल में बात करने वाले है 3 बेस्ट साउंडबार की जिनकी प्राइस 5000₹ से कम है. इन साउंडबार से आपको घऱ पर मिलेगा मूवी थियेटर जैसा मजा, 5 हजार रुपये से कम कीमत में आते हैं ये बेस्ट साउंडबार
Best soundbar Under Rs 5000
दोस्तों घर पर टीवी में फ़िल्म, म्यूज़िक या फिर किसी भी शो को देखने के दौरान अक्सर साउंड क्वालिटी के चलते मज़ाकिरकिरा हो जा जाता है। टीवी बनाने वाली कंपनियां भी इन-बिल्ट स्पीकर में सुधार की लगातार कोशिश कर रहे हैं लेकिन फिरभी वे दमदार साउंड क्वालिटी ऑफ़र नहीं कर पाते। अगर आप भी अपने टीवी की साउंड क्वालिटी से परेशान है और घर परबजट में सिनेमा वाला एक्सीपीरियंस लेने के लिए साउंडबार को सर्च कर रहे हैं तो हम आपकी इस परेशानी का दूर कर देते है।आज हम अमेजन इंडिया पर मौजूद टॉप 3 सस्ते और दमदार साउंडबार को लेकर आए हैं जो आपको बेहतरीन साउंड ऑफ़रकरेंगे। ये साउंड बार पांच हज़ार रुपये से कम की क़ीमत में ख़रीदे (Best soundbar Under Rs 5000) जा सकते हैं।
boAt AAVANTE Bar 1190
boAt AAVANTE Bar साउंडबार में 2.2 Channel के स्पीकर मिलते हैं, जो बेहतरीन साउंड आउटपुट ऑफर करते हैं। इससाउंड बार की क्वालिटी आपके विजुअल एक्सपीरियंस को कई गुना बढ़ा देगी। यह साउंडबार प्रीमियम डिजाइन के साथ आताहै जो रिमोट की मदद से कंट्रोल किया जा सकता है। यह वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें कनेक्क्टिविटी के लिएBluetooth V5.0/AUX/USB/Coaxial और HDMI(ARC) का सपोर्ट दिया गया है। Aavante Bar 1190 में boAt सिग्नेचर साउंड दिया गया है जिसका आउटपुट 40W है। इसके साथ ही AAVANTE BAR 1190 में 50W का बिल्ट इनएक्टिव सबवूफर दिया गया है। यानी इस स्पीकर का टोटल साउंड आउटपुट 90W है। इस साउंडबार में न्यूज, मूवी, म्यूजिकऔर 3D जैसे कई मोड दिए गए हैं।
itel XE-SB505
Itel का यह साउंडबार 4.1 चैनल साउंडबार सपोर्ट के साथ आता है, जो घर पर टीवी देखने को एक्सपीरियंस को कई गुना बढ़ादेता है। इस साउंड बार के साथ 12.7CM का वायर्ड सब वूफर आता है जो इसके साउंड आउटपुट को एंप्लीफाई कर देता है।यह डीप बेस ऑफ़र करता है। इसके साथ ही साउंडबार को रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है। इस साउंडबार को टीवी याफ़ोन से ब्लूटूथ की मदद से भी कनेक्ट किया जा सकता है। इस साउंडबार में FM का भी सपोर्ट दिया गया है। साउंडबार केसाउंड आउटपुट की बात करें तो यह 35W है।
Zebronics Zeb-JUKEBAR 3900
Zebronics के Zeb-Juke Bar 3900 में 5.7cm के दो पावरफुल स्पीकर और 13.3cm का सबवूफर दिया गया है जोहाई फिडिल्टी सिनेमैटिक एक्सपीरियंस ऑफर करता है। इस साउंड बार में मल्टी कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। इस साउंडबार को ब्लूटूथ के साथ-साथ USB, AUX, HDMI या coaxial इनपुट के ज़रिए होम डिवाइसेस से कनेक्ट किया जा सकताहै। इस साउंडबार में LED डिस्प्ले भी दिया गया है। साउंड आउटपुट की बात करें तो इसमें 40W का सबवूफ़र और 40W केस्पीकर मिलते हैं यानी इसका कुल आउटपुट 80W होता है।
दोस्तो इस आर्टिकल पर वीडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल KnowledgeOps पर click करें और टेक वीडियोस केलिए चैनल को Subscribe जरूर करें.
तो यही था दोस्तों इस पोस्ट में आशा करता हूं आर्टिकल आपके लिए बहुत ही हेल्प फूल रहा होगा. पोस्ट को लाइक करें शेयरकरें और अपने महत्वपूर्ण सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें मिलते हैं.
एक टिप्पणी भेजें